कोटा : राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने कोटा प्रवास में अदालत चौराहा स्थित स्थाई मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंहगाई से राहत देने की यह मुहिम पूरे प्रदेश में आमजन को सुकून दे रही है और चेहरों पर मुस्कान ला रही है।
इस अवसर पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पूर्व अध्यक्ष यूआईटी रवीन्द्र त्यागी, समाजसेवी अमित धारीवाल, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओपी तोषनीवाल मौजूद रहे।
शिविर में कुन्हाडी निवासी दिव्यांग ओमप्रकाश सुवालका को सात योजनाओं में लाभान्वित किया। ओमप्रकाश को निःशुल्क घरेलू एवं कृषि बिजली, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 1000 रू पेंशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजना एवं इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में लाभान्वित किया। एक साथ सात योजनाओं का लाभ पाकर लाभार्थी ओमप्रकाश के चेहरे पर मुस्कान दौड गई। भावुक होकर उन्होंने कहा कि ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पहले होतीं तो उनके परिवार को इनका काफी लाभ मिल जाता। अब भी इन योजनाओं से बहुत सहारा मिलेगा। मुख्यमंत्री को उन्होंने बार-बार धन्यवाद दिया।
डॉ शंकर यादव ने मंगलवार को अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय निगमों में चयनित व्यक्तियों की सूची का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही इन व्यक्तियों से ऋण प्राप्त करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करवाकर मुख्यालय को राशि की मांग भिजवाई जाए ताकि राशि हस्तांतरित करवाई जा सके। परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम अधिकारी अंशुल मेंहदीरत्ता ने योजनाओं में प्रगति की जानकारी दी।