4 साल बाद खत्म हुआ इंतजार, विराट कोहली ने भी जड़ दिया शतक; नहीं भूल पाएंगे ये मैच
नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ दिया है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में 62 गेंदों में शतक पूरा किया। अपनी पारी में वह 12 चौके और तीन छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान ये दूसरा शतक लगा है। इससे पहले हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया था। उन्होंने 51 गेंद में 104 रन बनाए। आईपीएल में लंबे समय के बाद कोहली के बल्ले से 100 रन निकले हैं। आईपीएल में 4 साल बाद विराट कोहली ने शतक ठोका है।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मैच में अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शतक लगाए गए हों। इस शतक के साथ विराट कोहली ने जारी सीजन में 500 से ज्यादा रन भी बना लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में 2019 में अपना पिछला शतक लगाया था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ये शतक जड़ा था। उस मैच में भी उन्होंने 100 रन बनाए थे।
कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक बनाते हुए 63 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 100 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली। आरसीबी इस जीत के बाद 14 अंक अर्जित करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है, जबकि सनराइजर्स 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली 500 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 631 रन बनाए हैं। शुभमन गिल (576), यशस्वी जायसवाल (575) और विराट कोहली 13 मैचों में 538 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2018 में कोहली 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए थे। आईपीएल के 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। डेविड वॉर्नर ने 6 सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 236 मैचों में 129 के स्ट्राइक रेट के साथ 7162 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं।