टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

370 के बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ूंगी, महबूबा का ऐलान, J&K को बताया खुली जेल

बेंगलुरु: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 बहाल होने तक वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘चीन अब जम्मू-कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, जबकि पहले केवल पाकिस्तान ऐसा करता था. यह भाजपा के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने का नतीजा है.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान हालात में जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बताया और कहा, ‘हम सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं. अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ ऐसा हो सकता है, तो यह किसी के भी साथ हो सकता है.’

Related Articles

Back to top button