मंत्री सेंथिल बालाजी को IT विभाग का जबरदस्त झटका! 40 से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ छापा
नई दिल्ली/चेन्नई. तमिलनाडु (Tamilnadu) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मंत्री सेंथिल बालाजी और कुछ सरकारी ठेकेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी एक अन्सुआर आज सुबह से IT विभाग की कई टीमें करूर में मंत्री सेंथिल बालाजी के घर के अलावा चेन्नई और कोयंबटूर में उनके करीबियों और ठेकेदारों के यहां करीब 40 से भी अधिक ठिकानों पर जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
वहीं पुलिस सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं। करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।
गौरतलब है कि, सेंथिल के खिलाफ ट्रांसपोर्ट विभाग में सरकारी नौकरी के बदले रिश्वत लेने का मामला चल रहा है। वहीं इसके अलावा उनपर एनर्जी सेक्टर में और सरकार के टॉसमेक विभाग में भी करप्शन का संगीन आरोप भी लगा है।