एमपी में बैठे-बैठे पंडित ने अमेरिका में कराई ऑनलाइन शादी, दक्षिणा में मिले 4 लाख रुपए
भोपाल : सिवनी के एक पंडित ने जब अमेरिका में बैठे दूल्हा-दुल्हन की विधिविधान से ऑनलाइन शादी कराई तो उसे दूल्हा-दुल्हन ने खुश होकर 5100 डॉलर (करीब 4 लाख) की दक्षिणा दे दी। दरअसल सिवनी में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता का बेटा अमेरिका में कार्यरत है। वह काम की अधिकता के कारण भारत वापस नहीं आ पा रहा था। जिस वजह से मां-बाप ही अमेरिका जा पहुंचे। लड़के के लिए दुल्हन ढूंढी जा चुकी थी, बातचीत फायनल थी, बस कमी थी तो एक पंडित की जो विधिविधान से जोड़े को परिणयसूत्र में बांध सके। फिर क्या था, माता-पिता ने सिवनी के अपने पंडित जी राजेंद्र पांडे को फोन लगाया और ऑनलाइन शादी करवा दी। शादी के इस कार्यक्रम की वीडियो अब सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
दरअसल सिवनी के बारापत्थर इलाके के रहने वाले सुनील उपाध्याय का बेटा देवांश और पुणे की निवासी सुप्रिया अमेरिका में जॉब करते हैं। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की बातचीत हो चुकी थी, लेकिन काम की अधिकता के कारण वे भारत आकर शादी नहीं कर पा रहे थे। इस परेशानी का हल निकालने दूल्हे के मां-बाप अमेरिका पहुंच गए और वहां से ही अपने पंडित जी से फोन पर विवाह कराने की चर्चा की। पंडित के हामी भरते ही ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया गया। वीडियो कॉल के जरिए ही पंडित राजेंद्र पांडे ने मंत्र पढ़े और विवाह को विधिविधान से संपन्न कराया।
इस ऑनलाइन विवाह को संपन्न कराने के बाद वर-वधु पक्ष ने पंडित जी को 5100 डॉलर दक्षिणा भी दी। भारतीय मुद्रा रूपए में बात की जाए तो पंडित जी को 4 लाख रुपए से ज्यादा की दक्षिणा प्राप्त हुई है। पंडित राजेंद्र पांडेय ने बताया कि यह उनके जीवन का पहला अनुभव था जब उन्होंने विदेश में बैठे दूल्हा दुल्हन का ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया। कोरोना काल में जरूर उन्होंने 4 जोड़ों की ऑनलाइन शादी कराई थी। वे कनाडा और अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवारों को ऑनलाइन सत्यनारायण की कथा भी सुना चुके हैं। वहीं इतनी भारी भरकम दक्षिणा पाकर भी पंडित जी बेहद खुश हैं।