मानवाधिकार रिपोर्ट में खुलासा-सल्वाडोर जेल में करीब 153 कैदियों की मौत
नई दिल्ली: सल्वाडोर के स्थानीय गिरोहों पर नकेल कसने के लिए मार्च 2022 में आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जेल भेजे गए कम से कम 153 लोगों की सल्वाडोर कारागार में मौत हो गई। मानवाधिकार समूह ‘क्रिस्टोसल’ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ‘क्रिस्टोसल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से किसी को भी उस अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया , जिनके आरोप गिरफ्तारी के समय उन पर लगाए गए थे।
इनमें में चार महिलाएं और शेष पुरुष हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत यातनाओं, गंभीर चोटों की वजह से हुई। करीब आधे लोगों की मौत हिंसा का शिकार होने की वजह से हुई। कुछ लोगों की मौत कुपोषित होने के कारण हुई। चिकित्सकीय सहायता न मिलने, दवा या भोजन जान-बूझकर न देने कारण भी कुछ लोगों की जान जाने के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत सुरक्षा कर्मियों और जेल अधिकारियों की दंडात्मक नीतियों का खुलासा करती हैं। सरकार ने हालांकि कैदियों की मौत के संबंध में कोई सटीक आंकड़ा पेश नहीं किया है।