पहलवानों पर एक्शन मामले पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग संगठन की बड़ी धमकी- कर देंगे WFI को सस्पेंड, हो मामले की निष्पक्ष जांच
नयी दिल्ली. खेल क्षेत्र से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ हाथापाई के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार और 28 मई को उन्हें हिरासत में लिए जाने की घोर निंदा की है। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने WFI को निलंबित करने की धमकी भी दी है। UWW ने इस बाबत कहा कि सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि, विरोध मार्च शुरू करने के लिए पहलवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वहीं WFI के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर भी UWW ने अपनी निराशा जताई। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच का आग्रह भी अपनी तरफ से किया।
बता दें कि, धरने पर बैठने वाले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को 5 दिन का एक अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन तब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत के कहने पर रुक गए।
वहीं इस मामले में दुनियाभर में कुश्ती का कामकाज देखने वाली संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की निष्पक्ष जांच करने की अपील कर दी है। UWW ने ये भी कहा है अगर 45 दिनों के भीतर अगर चुनाव नहीं हुए तो WFI को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा।