लाइव शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: निशा उपाध्याय भोजपुरी की पॉपुलर फॉल्क सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी आवाज का लोगों के ऊपर खूब जादू चलाया है. लोग उनके गाने को सुनना तो पसंद करते ही हैं, उसके साथ ही जब कहीं उनकी लाइव परफॉर्मेंस होती है तो वहां भी उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है. हालांकि अब उनको लेकर खबर है कि एक परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें गोली लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बिहार के सारण जिल में परफॉर्म करने के लिए पहुंची थी, जहां उनके साथ ये मामला पेश आया है. बताया जा रहा है कि वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तभी वहां किसी ने हवाई फायरिंग की और उस दौरान सिंगर के बाएं पैर गोली लग गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद निशा को पास के पटना के एक अस्पताल में ले जाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल है.
बहरहाल, निशा उपाध्याय सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और फेसबुक पर अपने परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके वीडियोज पर खूब प्यार बरसाते हैं. अगर बात उनके कुछ पॉपुलर गानों की करें तो ले ले आए कोका कोला, नवकर मंत्र, हसी हसी जान मारेला, ये उनके कुछ ऐसे सॉन्ग्स हैं जो काफी हिट हैं. उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
आज निशा उपाध्याय भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से लोगों के बीच अपनी खूब पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर भी उनकी बेहद ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके फेसबुक पेज पर उनके 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं. निशा का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो अक्सर अपने सॉन्ग्स वीडियोज अपलोड करती रहती हैं.