8 जून को प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लिए होंगी ग्राम सभाएं
भोपाल : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दस जून को महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए भेजने के पहले प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों में इसको लेकर विशेष ग्राम सभाएं की जाएंगी। सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर विशेष ग्राम सभाएं कर महिला और बाल विकास विभाग की इस योजना की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के बाद 8 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन पंचायतों में किया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से जारी एजेंडे में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति और प्रमुख उद्देश्यों की जानकारी विशेष ग्राम सभा में दी जाएगी। इसके अंतर्गत प्राप्त राशि की समीक्षा भी इस बैठक में होगी। एसीएस पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि बैठक में लाड़ली बहना सेना के दायित्वों से भी ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा।
इसमें यह भी कहा गया है कि ग्राम सभा में जानकारी दी जाएगी कि स्वयं तथा बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि के लिए पौष्टिक खाद्य सामग्री जैसे फल सब्जी आदि एक हजार रुपए में महिलाएं खरीद सकेंगी। परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य, उपचार में और स्वयं के व्यवसाय में इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा। ग्राम सभा में यह भी बताया जाएगा कि महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्य पर निगरानी रखने के लिए 23 से 60 साल की महिला लाड़ली बहना सेना में शामिल होकर काम कर सकेंगी।