राज्यराष्ट्रीय

पानीपत में हादसे का शिकार हुई हरिद्वार जा रही पिकअप, चार लोगों की मौत, 20 घायल

पानीपत : पानीपत में सोनौली रोड पर गांव रिश पुर के पास शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जींद के कमाच खेड़ा से जेठ की पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार नहाने जा रहे पिकअप सवार 25 लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार पिकअप में पंचर हो गया था और टायर बदला जा रहा था कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी।

जींद के गांव कमाच खेड़ा निवासी रोशन ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 11बजे अपने गांव से पिकअप में सवार होकर करीब 25 लोग हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। जब वह रात करीब 2:30 सनौली रोड पर गांव रिशपुर के पास पहुंचे तो उनकी पिकअप में पंचर हो गया। वह गाड़ी को साइड में लगाकर टायर बदल ही रहे थे कि इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान, मोहित (15) पुत्र भीम सिंह, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह की मौत हो गई।

पिकअप में बैठकर महिलाएं गीत गा रही थीं। हंसी खुशी का माहौल था। इसी बीच ट्रक की टक्कर लगने से चीख-पुकार मच गई। हादसे में किसी के पैर की तो किसी की रीढ़ की हड्डी टूट गई । खून से लथपथ हालत में घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी मयंक मिश्रा, सनौली थाना प्रभारी महाबीर पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज शुरू कराया।

हादसे में बाला (48) पत्नी फूल कुमार फूल कुमार, नन्ही (38) पत्नी भीम, रवि (17) पुत्र फुल कुमार, सज्जन (52) पुत्र रामकुमार, राकेश (32) पुत्र धूप सिंह, प्रदीप (23) पुत्र सुरेश, जय कुमार, अजय (23) पुत्र विजय कुमार, धूप सिंह (70) पुत्र प्रह्लाद सिंह , आशा( 30) पत्नी राकेश, शारदा (45) पत्नी सज्जन सिंह, रूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से बाला, रवि,सज्जन धूप सिंह, शारदा को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button