प्रसूति सहायता की राशि लाभार्थियों के खाते पहुँचाने त्वरित कार्यवाही करें : मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रसूति सहायता योजना की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में त्वरित पहुँचाने की कार्यवाही करें। मंत्री डॉ. चौधरी आज मंत्रालय में श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना और जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि योजना में कुछ प्रकरणों में पंजीकृत महिलाओं के पोर्टल पर बैंक खाता संख्या आदि के दर्ज होने में त्रुटियाँ होने से राशि खाते में अंतरित नहीं होने की शिकायते प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से ले और त्रुटियों को दूर कर लाभार्थियों के खाते में राशि पहुँचाना सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अमले को सक्रिय करें। बताया गया कि वर्ष 2020-21 से 2022-23 की अवधि में मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में 2 लाख 18 हजार 657 और जननी सुरक्षा योजना में एक लाख 82 हजार 719 हितग्राहियों की लाभांवित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, एम.डी. एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास और अधिकारी उपस्थित थे।