स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 

मेलबर्न : मेलबर्न टी-20 मैच भारत ने 27 रनों से जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।  

India's MS Dhoni left and Virat Kohli celebrate during their T20 International cricket match against Australia in Adelaide, Australia, Tuesday, Jan 26, 2016. (AP Photo/James Elsby)

मेलबर्न टी-20 के लाइव स्‍कोर और अपडेट्स के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट पर 184 रन बनाये।

फार्म में चल रहे दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। रोहित ने 47 गेंद में 60 रन बनाये जबकि कोहली 33 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। यह स्कोर एमसीजी पर टी20 मैच में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है।

रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। कोहली ने सात चौके और एक छक्का लगाया।

आस्ट्रेलिया ने टीम में कई बदलाव करते हुए शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, एंड्रयू टाये, स्काट बोलैंड और जान हेस्टिंग्स को डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून बायस, ट्रेविस हेड, केन रिचर्डसन और शान टैट की जगह उतारा ।

रोहित और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत की। धवन ने 32 गेंद में 42 रन बनाये। पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बने। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने छठे ओवर में 50 रन पूरे किये और 100 रन 11वें ओवर में बन गए। ग्लेन मैक्सवेल को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में धवन आउट हो गए। उधर रोहित ने अगले ओवर में अपना आठवां टी20 अर्धशतक पूरा किया।दूसरे छोर पर कोहली ने एडीलेड वाले अपने फार्म को बरकरार रखते हुए आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने हेस्टिंग्स को 13वें ओवर में तीन चौके लगाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 46 रन जोड़े।

Related Articles

Back to top button