खुशखबरी! जल्द घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कब मिलेगा ‘सस्ता तेल’
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल को लेकर आ रही बड़ी खबर के अनुसार और सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Cut) में अब कमी कर सकती हैं। जी हां, सूत्रों की मानें तो कंपनियों ने अपने घाटे की लगभग भरपाई कर ली है और सामान्य स्थिति के करीब भी पहुंच गई हैं।
दरअसल यह उनके सकारात्मक तिमाही नतीजों से पता चलता है। जिसकी वजह से अब ऐसी यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करेंगी, क्योंकि अब उन्हें ईंधनों में अंडर-रिकवरी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।वहीं कहा जा रहा है कि, अगर अगली एक तिमाही इन कंपनियों के लिए अच्छी रहती है तो दाम में कटौती की पूरी संभावना है। इसके साथ ही जानकारों का मानना है कि FY2024 की दूसरी तिमाही में क्रूड का भाव नरम रह सकता है।
बीते 13 महीने से नहीं बदला है भाव
गौरतलब है कि, पेट्रोल और डीजल का भाव बीते 13 महीने से नहीं बदला है। वहीं आखिरी बार 22 मई 2022 को कीमत में कटौती की गई थी। वहीं मामले पर पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल पर अब फिर से विंडफॉल टैक्स लगने की उम्मीद कम है। वैसे बीते 16 मई से विंडफॉल टैक्स को लेकर जारी नोटिफिकेशन लागू है। उस फैसले में सरकार ने क्रूड पर इसे 4100 रुपए प्रति टन से घटाकर जीरो कर दिया था। पेट्रोल, डीजल और ATF पर विंडफॉल टैक्स उससे पहले से ही जीरो है
क्रूड में नरमी से होगा फायदा
वहीं देखा जाए तो क्रूड में इस आनेवाली नरमी के कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास कीमत घटाने की जगह बन सकती है, जिसका अब सीधा फायदा आम जनता को होगा। इसी के कारण माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल का भाव घट सकता है। फिलहाल बाजार में तेल की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में है।