कोटा में नीट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी की मौत, कमरे में बेहोशी की हालत में मिला था
कोटा: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। वह अपने ‘पीजी’ (पेइंग गेस्ट) के कमरे में बेहोशी की हालत में मिला था। महावीर नगर क्षेत्र के सर्कल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हर्षराज ने बताया कि छात्र को बेहोशी की हालत में ‘पीजी’ के मालिक बुधवार सुबह एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
डीएसपी ने बताया कि युवक की पहचान परितोष कोहरी के तौर पर हुई। वह एक अन्य छात्र के साथ ‘पीजी’ में रहता था। उन्होंने बताया कि उसके साथ रहने वाला छात्र बुधवार सुबह बाजार गया था और करीब 20-25 मिनट बाद वापस लौटने पर उसने परितोष को कमरे के दरवाजे के पास फर्श पर बेसुध हालत में पाया। अधिकारी ने बातया कि परिवार के सदस्यों के यहां पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
छात्र की मौत का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था, लेकिन सात मई को नीट-यूजी-2023 की परीक्षा होने के बाद से छात्रों के कथित आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। मई में ऐसे पांच मामले सामने आए, जबकि इस साल की शुरुआत से कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं।