जीवनशैलीस्वास्थ्य

अरंडी के तेल का गलत इस्तेमाल बालों को पहुंचा सकता है नुकसान

नई दिल्ली : कैस्टर ऑयल जिस आम बोलचाल की भाषा में अरण्डी का तेल कहते हैं, ये घने बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, जिन लोगों के बाल पतले होते हैं उनके लिए इस तेल का इस्तेमाल हेयर बूस्टर हो सकता है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, इनकी टूटती जड़ों को हाइड्रेट करता है और लंबे बाल पाने में मदद करता है। लेकिन, आपको अरण्डी के तेल के नुकसानों के बारे में भी पता होना चाहिए, क्योंकि इस तेल की प्रकृति मोटी होती है और इस 1 वजह से ये कई नुकसानों का कारण बन सकता है।

बालों के लिए अरण्डी तेल के कई नुकसान हैं। दरअसल, इसके मोटे-मोटे कण आपके बालों के पोर्स में ब्लॉकेज का कारण बन सकते हैं। ये जहां स्कैल्प पर ये मोटी परत का निर्माण कर सकते हैं वहीं, इसकी जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन सप्लाई को प्रभावित कर सकते हैं।

इससे आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं और आपको डैंड्रफ और खुजली की समस्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं ये तेल आपके स्कैल्प में जलन का भी कारण बन सकता है, जिससे आपको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।

कैस्टर ऑयल लगाने का सही तरीका हर किसी को मालूम होना चाहिए नहीं तो ये मुसीबत का सबब बन सकता है। तो, पहले ये जान लें कि कैस्टर ऑयल मोटा होता है और इस बालों में कभी भी डायरेक्टन लगाएं। आपको इसे किसी तेल में मिलाकर लगाना चाहिए। जैसे कि इसे कम मात्रा में लें और नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाएं।

साथ ही इसे बालों में बहुत देर लगाकर न छोड़े। मुश्किल से 40 मिनट बाद ही बाल धो लें। नहीं तो आपके बाल ऑयली, गंदे और डैंड्रफ की समस्या के शिकार हो सकते हैं। तो, कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन चीजों का खास ध्यान रखें।

Related Articles

Back to top button