MP : 896 करोड़ से बनेंगे 15 फ्लाई ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज, भोपाल में दो और इंदौर में बनेंगे चार फ्लाई ओवर
भोपाल : लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सेतु बंधन योजना में 896 करोड़ रुपये (Rs 896 crore) की लागत से 15 फ्लाई ओवर तथा रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने शनिवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 4 फ्लाई ओवर इंदौर शहर में, दो फ्लाई ओवर भोपाल शहर में, दो फ्लाई ओवर सागर में तथा धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर और खंडवा में एक-एक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। साथ ही भोपाल और सिवनी में एक-एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने है।
उन्होंने बताया कि इंदौर में 58 लाख 80 हजार रुपये से देवास नाका सर्किल से इंदौर सिटी तक, 69 करोड़ 69 लाख से सत्य साई पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 72 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 68 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से इंदौर शहर में मुरवाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, बनाये जायेंगे। इसी प्रकार भोपाल में 68 करोड़ 60 लाख रुपये से करोंद चौराहे से अयोध्या बायपास तक 51 करोड़ 45 लाख रुपये से भोपाल हाट व्यापम चौराहे से 6 नंबर तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।
सागर शहर में 36 करोड़ रुपये से मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर तथा 38 करोड़ रुपये से गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड से सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही धार शहर में 45 करोड़ 22 लाख रुपये से इंडोरमा चौराहे घाटा बिल्लोद मार्ग (श्रीराम मंदिर के पास) फोर लेन फ्लाई ओवर, विदिशा शहर में बंटी नगर से अरिहंत विहार नगर तक 59 करोड़ 57 लाख रुपये से 2 लेन फ्लाई ओवर, छतरपुर शहर में 65 करोड़ 17 लाख से आकाशवाणी तिराह से महोवा रोड तक, खंडवा शहर में 51 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से गणेश गौ-शाला से जूनी इंदौर लेन तक, ग्वालियर शहर में कम्पू बस स्टेण्ड से महाराज बाड़ा तक 61 करोड़ 25 लाख रुपये से बनाए जाएगे। इनकी स्वीकृति सी.आर.आई.एफ मद से प्रदान की जा चुकी है।
दो रेलवे ओवर ब्रिज भी शीघ्र ही बनाए जाना है इसमें 36 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से भोपाल में छोला रोड काजी परेड़ से अयोध्या बायपास तथा 126 करोड़ रुपये से सिवनी शहर में एनएच-7 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।