राज्य

आंध्र प्रदेश में पुलिस की ही गाड़ी चोरी, लॉन्ग ड्राइव पर तमिलनाडु तक पहुंचा चोर

तिरुपति: किसी भी आपराधिक घटना के वक्त आम जनता सबसे पहले पुलिस को याद करती है। कॉल के बाद पुलिस अपना सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंच जाती है। यही आवाज अपराधियों को डराती और पीड़ितों को भरोसा देती है। जरा सोचिए की आपकी रक्षा के लिए जाने वाली पुलिस की ही गाड़ी चोरी हो जाए तो। ऐसा ही दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में हुआ, जहां एक शख्स पुलिस की गाड़ी चुराकर घूमने के लिए निकल गया।

चित्तूर वन टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पेट्रोल गाड़ी को एक शख्स ने चुरा लिया। इस घटना का पता लगते ही पुलिस भी हैरान रह गई। तत्काल आरोपी को पकड़ने के और वाहन वापस लाने के लिए अभियान चलाया गया। इस मामले में चित्तूस एसपी वाई रिशांत रेड्डी ने शुरुआती कार्रवाई में वाहन के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया था।

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी में गाड़ी वेल्लूर की तरह जाती नजर आई। इसके बाद डीएसपी श्रीनिवास पूर्ति ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क साधा। पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ मिलकर वाहन को खोजा गया और तिंदीवन और वंदवासी के बीच वाहन को रोका गया। खास बात है कि चोर पुलिस वाहन को लेकर 100 किमी से भी ज्यादा का सफर तय कर चुका था।

मौके पर वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसे चित्तूर ले आई। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है और अब तक पुलिस ने आरोपी की पहचान साझा नहीं की है।

Related Articles

Back to top button