‘बिपरजॉय’ का गुजरात में तगड़ा कहर, 2 की मौत, 22 घायल, पूरे राज्य में तेज बारिश
नई दिल्ली/अहमदाबाद. चक्रवाती महातुफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone BipOrjoy) के गुजरात (Gujarat) के जखाऊ तट से टकराने के बाद यहां भारी नुकसान हुआ। वहीँ इस तूफ़ान का असर कच्छ-सौराष्ट्र 8 जिलों में रहा है। आगे जाते हुए यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ हो गया। इसके चलते जगह-जगह पेड़ और बिजले खंभे गिर चुके हैं। वहीँ इस तूफान के चलते भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
गुजरात के भावनगर में बीते गुरुवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। दरअसल यहां के सीहोर शहर के पास भंडार गांव से गुजरने वाले एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा। इस अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड नाले में फंस गया। जानवरों को बचाने के लिए 55 साल के रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) नाले में घुस गए। अचानक वे पानी में बह गए। उनके शवों को कुछ दूर से निकाल लिया गया।
देखा जाए तो फिलहाल गुजरात में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है। वहीँ कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। यहां 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। पूरे मांडवी में 18 घंटे से बिजली नहीं है। इससे सब लोग परेशान हैं। वहीँ बीते 24 घंटों में कच्छ में 2 से 7 इंच बारिश भी हुई है।
वहीं यह तूफ़ान अब राजस्थान में एंट्री डिप्रेशन के रूप में प्रवेश कर गया है है। सबसे ज्यादा समय तक यह अब पाकिस्तान-गुजरात की सीमा के पास बाड़मेर में रहेगा। इसकी शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ने की संभावना है।