राज्यराष्ट्रीय

बिपरजॉय ने मचाई भारी तबाही, आज गृहमंत्री शाह का कच्छ दौरा, फिर खुला द्वारकाधीश मंदिर

नई दिल्ली/द्वारका. चक्रवाती महातूफान बिपारजॉय (Cyclone Biperjoy) के गुजरात से गुजरने के बाद यहां देवभूमि में द्वारकाधीश मंदिर के फिर से खोले जाने पर वहां पर लोगों में अब असीम उत्साह का माहौल है। दरअसल चक्रवात तूफान को देखते हुए मंदिर को ऐहतियातन बंद कर दिया गया था। जिसे आज फिर से खोल दिया गया है। इधर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कच्छ जाएंगे, जहां वो तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

जानकारी दें कि, चक्रवात से हुई तबाही के बाद गुजरात सरकार के सामने करीब 1,000 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की तत्काल चुनौती है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तर गुजरात में फिलहाल भारी बारिश होने का अनुमान है।

वहीं बीते शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हवाले से कहा गया था कि अग्रिम योजनाएं और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। विज्ञप्ति में कहा गया था कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 1,127 टीम काम कर रही हैं वहीं वन विभाग ने सड़कों पर गिरे 581 पेड़ों को हटा दिया है।

हालांकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गुजरात के भावनगर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 23 लोग घायल हो गए थे। कई कच्चे और पक्के मकान ढ़ह गए। पेड़ गिरने की वजह से तीन नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया था।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में आए इस तूफान का हर एक अपडेट ले रहे थे। वहीं इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कच्छ जाएंगे, जहां वो तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में फिलहाल अधिक तबाही हुई है। तूफान से बिजली के सैकड़ों खंभे गिरकर नष्ट हो गए हैं। हजारों गांव की बिजली ठप पड़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात कई इलाकों में अगले दो दिन और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 80 की स्पीड से हवाएं भी चलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button