बहराइच

मुर्तिहा सलारपुर में संविधान जागरूकता बैठक संपन्न

लखनऊ: बहराइच के मोतीपुर तहसील अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर बसे ग्राम पंचायत मुर्तिहा सलारपुर में संविधान जागरूकता बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी ओमनाथ चौहान ने की। कार्यक्रम का शुरुआत संविधान के उद्देशिका के पाठ से किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान संविधान में निहित है इसलिए हमें अपने संविधान के बारे में पर्याप्त जानकारी रखनी चाहिए।

अभी हम जो भी फैसले ले रहे हैं वह भले ही सामाजिक और धार्मिक रूप से सही हो, लेकिन उनका संवैधानिक रूप से सही होना भी आवश्यक है। हमें नुकसान पहुंचाने वाली परंपराएं और समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता छोड़ कर के वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना बहुत आवश्यक है। एक जागरूक नागरिक होने के नाते संविधान में वर्णित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करना होगा तभी हम राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत कर सकेंगे। दैनिक बातचीत में हम ऊंच-नीच, अमीर- गरीब, धर्म -जात, गोरा- काला, उत्तर- दक्षिण आदि बात को ज्यादा प्रयोग करते हैं इससे न सिर्फ व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचती है अपितु जब हम ऐसा करते हैं तो इससे संवैधानिक मूल्यों का हनन होता है। हमें इन शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी ओमनाथ ने कहा कि संविधान के बारे में और नियम कानून की जानकारी रखने की जरूरत है ताकि कोई शोषण न कर सके। हमें अपने मौलिक अधिकार और कर्तव्य जानना बहुत जरूरी है। बैठक में पटाव, कौवाभारी, सलारपुर तथा मुर्तिहा के वन अधिकार आंदोलन से जुड़े महिला पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button