पंजाब

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम

चंडीगढ़: कनाडा (Canada) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रह रहे खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar Murder) की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, हरदीप सिंह निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर कई गोलियां मारी गई। वह इस गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था। मालूम हो कि, हरदीप सिंह निज्जर का नाम भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

हरदीप सिंह निज्जर अलगाववादी संगठन, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का एक एक्टिव मेंबर था। भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था।निज्जर ने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी।

पिछले साल भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जुलाई में निज्जर पर 10 लाख का इनाम रखा था। निज्जर पर पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की मर्डर करने का आरोप था। खालिस्तान टाइगर फोर्स ने पुजारी की हत्या की साजिश रची थी। निज्जर इस संगठन का मुखिया था। हरदीप सिंह निज्जर का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए भी उसके खिलाफ जांच कर रही थी। हालांकि अब निज्जर की एक शूटआउट में हत्या कर दी गई है। वहीं, कनाडा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मालूम हो कि, भारतीय एजेंसियां लगातार खालिस्तानी आंदोलन को लेकर काम कर रही है। हाल ही में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल समेत उसके तमाम समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कनाडा और बाकी देशों से काम करने वाले खालिस्तान समर्थकों को बड़ा झटका लगा। कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खांडा की भी अस्पताल में मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button