अन्तर्राष्ट्रीय

US-ईरान के बीच नजदीकी से चिढ़ा इजराइल,PM नेतन्याहु बोले- परमाणु संबंधी कोई भी डील नहीं स्वीकार

तेल अवीवः अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ती नजदीकियों से इजराइल गुस्से में है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम संबंधी उस किसी भी अंतरिम समझौते का विरोध करते हैं, जिस पर अमेरिका और ईरान के बीच कथित तौर पर बातचीत की जा रही है। नेतन्याहू ने यह बात तब कही, जब इजराइली मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि वाशिंगटन और तेहरान के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका उद्देश्य कुछ प्रतिबंधों से राहत के बदले ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कुछ हद तक रोक लगाना है।

इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी और अमेरिका ने ऐसे समझौते की सार्वजनिक रूप से इनकार किया है। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि ‘‘सबसे सीमित सहमति, जिसे छोटा-समझौता कहा जाता है- हमारे विचार में – लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करते हैं और हम उनका विरोध करते हैं।” इजराइल के अधिकारियों का मानना है कि संवर्धन को सीमित करने के लिए कुछ सहमति पहले ही हासिल कर ली गई है और कुछ राशि के लेनदेन पर रोक पहले ही हटायी जा चुकी है।

अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे एक गोपनीय राजनयिक आकलन पर चर्चा कर रहे थे। इजराइली समाचार साइट ‘वल्ला’ ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि उभरती सहमति के तहत ईरान प्रतिबंधों से राहत के बदले अपने यूरेनियम संवर्धन को 60 प्रतिशत तक सीमित कर देगा।

Related Articles

Back to top button