अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, आधे रास्ते से वापस लौटा हेलिकॉप्टर, जानिए वजह
बालाघाट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट का निर्धारित दौरा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो रही थी. नतीजतन, गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर को दुर्ग, छत्तीसगढ़ से वापस रायपुर में उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक अब सीएम शिवराज बालाघाट में आमसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम शिवराज ने गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने की जानकारी दी. सीएम शिवराज ने कहा कि खराब मौसम के कारण गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल हुआ है. सीएम ने कहा कि गृह मंत्री दुर्ग से निकले थे, खराब मौसम के कारण उन्हें वापस लौटकर रायपुर जाना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर कभी हमारे बीच आएंगे, लेकिन आज चुनाव का शंखनाद है आज हम जनसभा करेंगे. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका. इसका कारण खराब मौसम बताया जा रहा है. जिसके चलते वह वापस रायपुर गए. जहां अमित शाह के हेलीकॉप्टर को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
बता दें कि आज गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट जिले के काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर भी जाने वाले थे. जहां वे पूजा-अर्चना करते. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया था कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में बने हेलीपेड में आने वाले थे. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीरांगना रानी दुर्गावती ‘गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करने वाले थे. हालांकि, खराब मौसम के चलते वो बालाघाट नहीं पहुंच पाए.