मुंबई: अब बीएमसी चुनाव में ज्यादा देर नहीं है. कभी भी ऐलान हो सकता है. दोनों ओर से तैयारी दिखाई दे रही है. इस बीच आज (गुरुवार, 22 जून) मुंबई महानगरपालिका ने बांद्रा में स्थित शिवसेना (यूबीटी) की एक शाखा को बुलडोजर से ढहा दिया है. यह शाखा उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के पास ही स्थित है. बीएमसी का दावा है कि यह शाखा कार्यालय अवैध निर्माण करके चलाया जा रहा था. ठाकरे गुट दावा कर रहा है कि इसी जगह पर पिछले चालीस साल से शाखा खड़ी थी.
शिवसेना ठाकरे गुट के ऑटो रिक्शा चालक वेल्फेयर ऑफिस पर योगी के यूपी के अंदाज में यह बुलडोजर चला है. वार्ड क्रमांक 96 के पूर्व पार्षद हाजी हलीम खान का यह कार्यालय है. अब यह कार्यालय तोड़ दिया गया है. ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले उनके नेताओं के खिलाफ ईडी सरकार ने कार्रवाई शुरू की और अब उनके कार्यालयों को भी ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इस कार्रवाई से यह समझ आ रहा है कि बीएमसी चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जाएगा शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तनाव बढ़ता जाएगा.
ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद हाजी हलीम खान ने कहा है कि उन्होंने शिंदे गुट की ओर से दिया गया 10 करोड़ का ऑफर ठुकराया इसलिए उन्होंने कार्यालय ढहा दिया. कोई नोटिस नहीं दिया, बस ऑफर दिया और कहा कि ऑफर नहीं माना तो, कार्रवाई होगी. हम बालासाहेब ठाकरे के सैनिक हैं. उद्धव ठाकरे के साथ वफादारी निभाएंगे, कुछ भी कर लें वो, उनके साथ नहीं जाएंगे. ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि महापालिका शिंदे की गुलाम हो गई है. इनके कई कार्यालय अवैध हैं. यह नीच हरकत है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार ने कहा कि निर्माण अगर अवैध होगा तो कार्रवाई तो होकर रहेगी.
बता दें कि कोरोना काल में कोविड सेंटरों के घोटाले को लेकर कल से ईडी ने मुंबई के 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारियां की हैं. ये छापेमारियां शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर हुई हैं. तीन दिनों पहले ही सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया था कि कोरोना काल के बीएमसी कोविड घोटाले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया जाएगा और कल से ईडी ने ठाकरे गुट के लोगों के ठिकानों पर रेड मारनी शुरू कर दी.
आज संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा था कि नाम मत घुसाओ वरना नाक कटेगी. लेकिन राउत की इस चेतावनी का असर यह हुआ कि उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे मौजूद शाखा पर ही बीएमसी का बुल़डोजर चल गया.