उत्तराखंड

बारिश का कहर : लगातार बारिश के कारण गंगा सहित ऋषिकेश के आसपास के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

ऋषिकेश (आईएएनएस)। बीते 2 दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा सहित ऋषिकेश के आसपास के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाने के परिणाम स्वरूप गंगा तट के किनारे के निवासियों को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है।

टिहरी प्रशासन ने आगामी दो दिनों तक के लिए गंगा नदी में होने वाली राफ्टिंग को बंद कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल, तहसीलदार चमन लाल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर की तमाम मलिन बस्तियों मायाकुंड चंद्रभागा शांति नगर सर्वहारा नगर सहित नगर के बीचो बीच बहने वाले सरस्वती नाले भी भारी उफान पर आ गए हैं, जिसके कारण त्रिवेणी घाट पर बनी फूलों की दुकान और श्री गंगा सभा के कार्यालय को भी खतरा उत्पन्न हो गया। इतना ही नहीं त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी को जाने वाला मुख्य मार्ग पानी के कारण लबालब हो गया है।

उधर जी-20 के लिए विदेशी मेहमानों के स्वागत को गंगा नदी के बीच में बने टापू पर मंसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से लगाए गए। सौंदर्यीकरण की दृष्टि से घास और सुंदर पेड़ भी गंगा जी की भेंट चढ़ गए हैं। यही नहीं, सौन्ग नदी भी अपने पूरे उफान पर आ गई है, जिसके कारण कई गांव खतरे की जद में आ गए हैं। कुल मिलाकर बारिश के कारण नगर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button