असदुद्दीन ओवैसी बोले- रैली में औरंगजेब के समर्थन में नहीं लगे नारे, चैनलों पर करेंगे मुकदमा

अमरावती। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कुछ समाचार चैनल पर झूठी खबरें देने का आरोप लगाया। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में उनकी रैली में मुगल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए गए।
ओवैसी ने ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित करने के लिए इन टेलीविजन चैनलों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, उस समय (मलकापुर की रैली में) पुलिस मौजूद थी। आप (चैनल) झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं। आप मुसलमानों से कितनी नफरत करेंगे? मैं आपके खिलाफ मामले दर्ज कराऊंगा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि वह आश्चर्यचकित है कि राज्य में अचानक औरंगजेब के समर्थक कहां से आ गए। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और पूरे भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा कि कौन और किसके इशारे पर ऐसे नारे लगाए जा रहे हैं।