राज्य

मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह करने पर पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ाया कफन कहा- हमारे लिए मर गई

मंदसौर (Mandsaur)। मध्‍यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने (Nahargarh Police Station) में एक मुलस्लिम युवक से प्रेम विवाह (love marriage with muslim youth) करने वाली युवती बयान दर्ज कराने पहुंची। इसी दौरान वहां युवती के पिता व अन्य परिजन भी पहुंच गए। सभी ने उसे समझाइश देकर घर चलने को कहा, लेकिन युवती टस से मस नहीं हुई और उसी युवक के साथ रहने की बात कही। इस पर पिता ने थाने में ही सनातन धर्म में महिला की मृत्यु पर अंतिम यात्रा में ओढ़ाया जाने वाला सफेद कपड़ा बेटी पर डाल दिया और माला पहनाकर कहा कि आज से हमारे लिए मर गई।

घटना रविवार की है, लेकिन सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद मामला उजागर हुआ। थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है। उन्होंने नाहरगढ़ थाने के एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया है।

मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है। यहां रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था। रविवार को युवती के बयान हुए और इसी दौरान उसके परिजन भी थाने पहुंचे थे।

युवती एक ही बात पर अड़ी रही कि पति के साथ ही रहूंगी। पुलिस के मुताबिक परिजनों को बेटी के मुस्लिम युवक से शादी करने पर ऐतराज था। उन्होंने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने एक बार फिर उसे समझाया। सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई भी दी। घर वापस लौटने के लिए बहुत मनाया, लेकिन वह परिवार के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। युवती ने अपने पति साहिल मंसूरी निवासी संजीत नाका मंदसौर के साथ ही रहने की बात कही। उसने कहा कि मैंने साहिल से प्रेम विवाह कर उसका धर्म अपना लिया है। अब मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं।

जब सभी तरह से समझाइश के बाद भी बेटी नहीं मानी तो निराश होकर पिता ने कहा कि आज से बेटी हमारे लिए मर गई। युवती के बयान से निराश पिता ने थाने में ही बेटी को सफेद कपड़ा ओढ़ा दिया। उसे माला पहनाकर पिता ने कहा कि आज से बेटी हमारे लिए मर चुकी है। इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई। थाने में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाया था, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button