मुंबई: हाई राइज सोसाइटी में बकरीद पर कुर्बानी के मामले पर अब तक 11 लोगों पर FIR
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharaashtra) से मिली एक खबर के अनुसार, मुंबई से सटे ठाणे (Thane) जिले में आवासीय सोसाइटी के कुछ लोगों ने जहां बकरीद (Bakar-Eid) से पहले एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में बकरा लाए जाने पर आपत्ति जतायी। वहीँ पुलिस ने बाद में जैसे तैसे इस मामले को जाकर शांत करवाया है। वहीं अब मामले पर खबर आ रही है कि, पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर आया है, जिसमें कुछ लोग चिल्लाते हुए और उस व्यक्ति को बकरा अपने घर ले जाने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले पर सोसाइटी के एक रहवासी ने बताया कि, “हमारी सोसायटी ने एक नियम पारित किया था कि किसी भी पशुधन को सोसायटी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने (सोसाइटी के कुछ निवासियों ने) इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए। हम इसका विरोध कर रहे हैं और इसकी अनुमति नहीं देंगे।” सोसायटी के एक अन्य निवासी का कहना है, ”हम सभी से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और समाज के नियमों का पालन करने की अपील करते हैं।”
इधर घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, उक्त आरोपी व्यक्ति हर साल पुलिस को बकरीद से पहले अपने घर में बकरा लाने की जानकारी देता है क्योंकि उसके पास बकरा रखने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है। अगले दिन वह बकरा अन्यत्र ले जाता है, वह अपने घर में उसकी कुर्बानी नहीं देता। उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में इस व्यक्ति को बकरे को अपने घर से बाहर ले जाने को कहा गया था। फिलहाल मामले को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।