नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल से मुलाकात की। खड़गे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर उनसे चर्चा की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट कर कहा कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फेरेल से दोनों देशों को लेकर कई बहुआयामी मुद्दों पर बात हुई। दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ कैसेे किया जाए, इस पर चर्चा हुई। उन्होंने बैठक की तस्वीरें भी शेयर की। पार्टी नेताओं के अनुसार, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन भी खड़गे से मुलाकात करेंगे।