बफीर्ली घाटी में शिफाॅन की साड़ियां पहनाने के लिए Karan Johar ने आलिया से मांगी माफी
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के लिए करण जौहर ने 7 साल बाद एक बार फिर निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। कुछ दिन पहले फिल्म ‘रॉकी और रानी…’ का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर देखने के बाद कई लोगों को करण की 90 के दशक की शाहरुख-काजोल की फिल्में याद आ गईं।
फिल्म ‘रॉकी और की प्रेम कहानी’ का गाना ‘तुम क्या मिले’ इस समय चर्चा में है। गाने की रिलीज से पहले करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इसमें आलिया के बारे में एक किस्सा सुनाते हुए करण कैप्शन में लिखते हैं, ‘हमने ‘तुम क्या मिले’ गाना तब शूट किया था, जब आलिया ने अपनी बेटी को जन्म दिया था। राहा के जन्म के बाद यह आलिया का पहला गाना है। राहा के जन्म के बाद आलिया गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर चली गईं। साथ ही, मैं बच्चे के जन्म के बाद ‘तुम क्या मिले’ के लिए इतने ठंडे मौसम में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई शिफॉन साड़ियां पहनने के लिए आलिया से माफी मांगता हूं।’
करण ने लिखा है कि इसके बाद मैं खुद कुछ दिनों तक बीमार रहा। साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह भी काफी घबराए हुए थे। यह बर्फीले इलाके में उनकी पहली शूटिंग थी, लेकिन तब से उन्होंने वास्तविक गाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मैं यह खूबसूरत गाना ‘तुम क्या मिले…’ अपने गुरु यश चोपड़ा को समर्पित करता हूं। मेरे दिमाग में हमेशा यह ख्याल रहता था कि मैं कभी उनकी बराबरी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन ‘तुम क्या मिले’ के लिए मैंने यह छोटी सी कोशिश की।
इस बीच, फिल्म में रणवीर सिंह रॉकी रंधावा की भूमिका निभाएंगे और आलिया भट्ट रानी चटर्जी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन, अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।