बाबर आजम के साथ भारत में वो होने वाला है, जो अपनी जिंदगी में उन्होंने कभी नहीं देखा होगा
नई दिल्ली: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ गया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी. पूरी दुनिया भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने के लिए बेताब है. पाकिस्तान की टीम भारत आने की तैयार कर रही है. बाबर आजम के साथ भारत में वो होने वाला है, जो उन्होंने अभी तक अपने करियर में ना पहले कभी देखा होगा और ना ही कभी महसूस किया होगा. पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत में खेलेगी.
बाबर भी अपने करियर में पहली बार ही यहां पर खेलेंगे. वो पूरी दुनिया में कई जगह खेले, मगर भारत में खेलने का अनुभव उन्हें अब मिलेगा. भारत की टीम दुनिया के जिस भी मैदान पर पाकिस्तान से टकराती है, वो मैदान ही उसका होम ग्राउंड बन जाता है. पूरा स्टेडियम नीले रंग में रंग जाता है और अब तो रोहित शर्मा की टीम अपने घर में पाकिस्तान से टकराएगी. ऐसे में स्टेडियम के साथ-साथ, पूरे शहर का माहौल कैसा होता है. बाबर ये पहली बार ही देखेंगे.
पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत में खेलने की तैयारी कर रही है. अगर भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने भारत में काफी वनडे मैच खेले. 1983 से 2013 के बीच दोनों के बीच भारत में 30 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 11 मैच जीते, जबकि 19 मुकाबले गंवाए, मगर इसके बावजूद अक्टूबर में बाबर आजम की अगुआई वाली मौजूदा पाकिस्तान की टीम पहली बार ही भारतीय जमीं पर खेलेगी.
दरअसल पाकिस्तान की टीम पिछली बार भारत के दौरे पर 2013 में आई थी. उस दौरे पर पाकिस्तान टीम की कमान मिस्बाह उल हक के हाथों में थी. टीम में नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, सईद अजमल, अजहर अली सहित वो खिलाड़ी थे, जिनमें से ज्यादातर ने रिटारमेंट ले लिया हैं और कुछ लंबे समय से टीम से बाहर हैं और वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है.
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की वो ही टीम वर्ल्ड कप खेलेगी, जो हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. टीम में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ वो नाम हैं, जिनका पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है और ये वो खिलाड़ी हैं, जो आज तक भारत में नहीं खेले हैं.
ऐसे में पाकिस्तान की मौजूदा टीम पहली बार भारत में खेलने की तैयारी कर रही हैं. पाकिस्तान की मौजूदा टीम पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन कर रही है, मगर उसके सामने चुनौती भी काफी जबरदस्त होने वाली है. हालांकि बाबर की टीम भारत से टकरा चुकी है, मगर वो सभी मुकाबले विदेशी मैदान पर खेले गए थे.