व्यापार

शेयर बाजार में आज बकरीद की छुट्टी, बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कारोबार

नई दिल्ली : बकरीद की छुट्टी के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। कैपिटल मार्कट और मनी मार्केट दोनों में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार बंद होने के कारण बीएसई और एनएसई पर इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी किसी भी सेगमेंट में खरीद-बिक्री नहीं होगी। अब बाजार कल यानी 30 जून को ही खुलेंगे।

बता दें कि पहले बुधवार यानी 28 जून को बकरीद की छुट्टी का एलान किया गया था। पर आखिरी समय में इस छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया था। इसके कारण मंथली एक्सपायरी भी बुधवार को ही हो गई। बाजार में अब अब अगली छुट्टी 15 अगस्त को होगी।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 19000 का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी और इससे बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।

बकरीब के कारण इक्विटी बाजार के अलावे करेंसी और कॉमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। एमसीएक्स पर मॉर्निंग सेशन में कारोबार नहीं होगा। हालांकि शाम को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कॉमोडिटी बाजार में गुरुवार की शाम पांच बजे से कारोबार शुरू होगा जो 11.30 से 11.55 बजे तक खुले रहेंगे।

Related Articles

Back to top button