अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबानी सरकार का फिर तुगलकी फरमान जारी, अब ब्यूटी पार्लर पर भी लगाया बैन

नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) से मिली एक अजीबोगरीब खबर के अनुसार, यहां की हुकूमत पर कब्जा करने वाले आतंकी संगठन तालिबान ने अब देश में तमाम ब्यूटी पार्लर बंद करने का अजीबोगरीब ऑर्डर निकला है। इतना ही नहीं यहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं को, दुकान बंद करने के लिए सिर्फ 30 दिनों का वक़्त दिया है का वक्त दिया गया है। हालांकि, इस बैन की वजह नहीं बताई गई है।

जानकारी हो कि, आतंकी संगठन तालिबान ने बीते 15 अगस्त 2021 को काबुल के साथ ही पूरे अफगानिस्तान पर फिर से अपना कब्जा कर लिया था। इसके बाद से उसने लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा और नौकरी से जुड़े तमाम अधिकार भी छीन लिए थे।

दरअसल तालिबान शासित सरकार के एक प्रवक्ता मोहम्मद सिदिक अकिफ महाजर ने हालांकि इस प्रतिबंध का कोई अधिक विवरण नहीं दिया। उन्होंने केवल सोशल मीडिया पर इस बैन को लेकर वायरल एक पत्र को बिल्कुल सच बताया, जिससे साफ हो गया कि ब्यूटी सैलून पर भी अब अफगानिस्तान पर बैन लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले तालिबान ने कहा था कि उनकी सरकार ने अफगानिस्तान में महिलाओं के जीवन की बेहतरी के लिए कई आवश्यक कदम उठाए हैं, लेकिन इस आदेश से उनका अब पर्दाफाश हो गया है।

Related Articles

Back to top button