राज्य

बेटे ने घर के अंदर ही दफना दिया मां का शव, फिर बताई हैरान करने वाली वजह

अगरतला : त्रिपुरा के अगरतला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी मां के शव को घर के अंदर ही दफना दिया। इसके बाद जब पुलिस को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची और शव को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना अगरतला के अरुंधति नगर इलाके की की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मां की उम्र 80 साल के आसपास थी।

आरोपी का नाम आशीष साहा है। आमताली पुलिस स्टेशन के अधिकारी आशीष दासगुप्ता ने कहा, हमने इसे अप्राकृतिक मौत की तरह लेकर जांच शुरू की है। हमें अभी पता लगाना है कि मौत कब हुई और इसकी वजह क्या थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पड़ोसियों के मुताबिक आशीष और उसके दो भाई मां के साथ रहा करते थे। उसे भाई की पहले ही मौत हो गई थी। पड़िसियों का कहना है कि वे दोनों ही मानसिक बीमारी से ग्रसित थे। वहीं आरोपी ने कहा. मेरी मां को डाइबिटीज था लेकिन वह कभी कोई दवा नहीं लेती थी। उसने कहा कि सोमवार की शाम मां की मौत हो गई थी और मरने से पहले उन्होंने ही कहा था कि उनके शव को घर से बाहर ना ले जाया जाए। इसलिए घर के अंदर ही दफना दिया। उसने कहा, मुझे पता है कि मैंने गलती की कि पड़ोसियों की इसकी जानकारी नहीं दी।

Related Articles

Back to top button