मुख्यमंत्री आज देर शाम कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार का दिन रिजर्व रखा है। वे देर शाम कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इसके पहले दिन में उनकी बीजेपी संगठन के नेताओं से बैठकें और मुलाकातों का दौर चलता रहा। संगठन के नेताओं के साथ होने वाली बैठकों में चुनावी रणनीति पर कार्ययोजना के अमल के बारे में चर्चा हुई।
सीएम चौहान बुधवार को दिन भर पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में शामिल रहने वाले हैं। मंगलवार को देर रात तक चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद लिए गए फैसलों को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के भोपाल से रवाना होने के पहले उनकी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से संगठनात्मक मसलों पर फिर चर्चा हुई है।
आज दिन में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ सीएम चौहान की बैठक संभावित बताई जा रही है। उधर यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री रात में अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर वित्त विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गुना और इंदौर में लाड़ली बहना योजना को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रदेश के सभी कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी संवाद करेंगे।