जयपुर : प्रदेश के 5 जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सड़क, नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों के लिए 70 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
इसमें 7 विधानसभा क्षेत्रों में 253 किलोमीटर लम्बाई के 120 विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृति की गई है। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में 17 कार्य एवं चौहटन में 27 कार्य, दौसा की बांदीकुई में 30 कार्य, झालावाड़ की झालरापाटन में 11 कार्य, करौली की सपोटरा में 11 कार्य, पाली जिले की सोजत में 11 कार्य और सुमेरपुर विधानसभा में 13 विकास कार्य होंगे।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से नवीन सड़कों का निर्माण होगा, जिससे प्रदेश में सड़क तंत्र मजबूत होगा। आमजन को आवागमन में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।