
रांची: झारखंड की राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है, जिस शहर में राज्य के मुख्यमंत्री रहते हैं. राज्यपाल रहते हैं. राज्य के तमाम मंत्री, विधायक, आला अधिकारी रहते हों, उस राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था ऐसा लगता है मानो भगवान भरोसे चल रही हो. अपराधी पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराधिक की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि कई मामलों में रांची पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी भी की है.
राजधानी रांची की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिनदहाड़े आती व्यवस्था कहे जाने वाले रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के समीप काली मंदिर मार्ग में अपराधियों ने सरेआम जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के चश्मदीद गवाह संजय कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी संजय कुमार पर पांच गोलियां दागी.आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. मृतक संजय कुमार के सिर,चेहरा और सीने में अपराधियों ने गोली मारी थी.मौके पर पहुंची सुखदेव नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं.
इस पूरी हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मृतक संजय कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर रातू रोड के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैलेक्सिया मॉल के सामने हेसल स्थित यामिनी अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में भोजन करने जा रहे थे.घर से लगभग 200 मीटर पूर्व घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने.पूरी प्लानिंग के तहत संजय कुमार को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया बता दें कि जिस स्थान पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वहां किसी भी मकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.हालांकि पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाइक सवार अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है इसके साथ ही पूरे रांची शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर की गई हत्या कांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रांची के सिटी एसपी सुधांशु कुमार जैन ने कहा कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से उस क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल फोन के आधार पर अपराधियों की जांच में जुट गई है.इसके साथ ही घटनास्थल वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी जांच किया जा रहा है.
मृतक संजय कुमार सिंह, बिल्डर स्वर्गीय कमल भूषण की हत्या के बाद उनके कारोबार को देख रहे थे. वह उनके यहां बतौर मैनेजर कार्यरत हत्याकांड से पूर्व उन्हें कई बार नौकरी छोड़ने को लेकर धमकी दी गई थी.इसे लेकर संजय कुमार सिंह का परिवार भयभीत रहता था. हालांकि उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि इस प्रकार दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार अपराधियों द्वारा उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जाएगी.
बता दें कि बीते वर्ष 30 मई 2022 को रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के समीप अपराधियों ने आपसी विवाद के बाद जमीन कारोबारी और शहर के नामचीन बिल्डर कमल भूषण की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.लगभग 14 महीने पूर्व उनकी भी हत्या रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के समीप ही की गई थी, जब वह अपने वकील से मिलकर बाहर निकल रहे थे.कमल भूषण हत्याकांड मामले में मृतक संजय कुमार गवाह थे.
कमल भूषण हत्याकांड मामले में पुलिस ने डब्ल्यू कुजूर, राहुल कुजूर,शुटर मुनव्वर अफिक और ख्वाहिश अदनान को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू कुजुर अभी भी फरार है आशंका व्यक्त की जा रही है कि छोटू कुजुर नहीं बिल्डर स्वर्गीय कमल भूषण हत्याकांड मामले के गवाह संजय कुमार सिंह की सुनियोजित ढंग से पेशेवर शूटरों के माध्यम से हत्या करवाई है. हत्याकांड मामले के खुलासे के लिए रांची पुलिस लगातार पूरे शहर में सघन जांच अभियान चला रही है. हालांकि जिस प्रकार से अपराधियों ने बेखौफ होकर पूरी हत्याकांड को अंजाम दिया है इससे रांची वासियों में भय और डर का माहौल कायम हो गया है.ऐसा लगता है मानो राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.