राष्ट्रीय

तस्‍करी करते एयरपोर्ट पर पकड़ाया आरोपी, अंडरवियर में छिपाया था 20 लाख का सोना

नई दिल्ली : एक यात्री अपने अंडरवियर में छिपाकर सोने के पेस्ट की तस्करी कर रहा था। तलाशी के दौरान उस अंडरवियर से सोने का पेस्ट निकला। जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है। यह घटना हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। कस्टम अधिकारी जिस दौरान सोने के पेस्ट को रेस्क्यू कर रहे थे उसक दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुधवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से 331 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया। यात्री संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से लौट रहा था। उसने सोने की तस्करी के लिए पेस्ट को अंडरवियर में छिपा रखा था। एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री का रास्ता रोक लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान तस्करी का खुलासा हुआ।

एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़े जाने की घटना कोई नई नहीं है। ऐसा अक्सर होता है। अंडरवियर में सोने का पेस्ट छिपाकर तस्करी की योजनाएं पहले भी नाकाम की जा चुकी हैं। इसी साल जनवरी में कोलकाता एयरपोर्ट पर भी इसी तरह सोने के पेस्ट की तस्करी की जा रही थी। एक यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान उसके अंडरवियर से एक किलो सोने का पेस्ट बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button