भारी बारिश ने ली 19 लोगों की जान, हिमाचल में तबाही की वजह से 736 सड़कें बंद, उत्तराखंड के ‘इन’13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली: वैसे तो बारिश भारत के ज्यादातर हिस्सों में हो रही है, लेकिन उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई हैं। यहां बारिश ने अपना ऐसा कहर बरपाया हैं कि चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जी हां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली NCR तक हर तरफ हो रही मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इन राज्यों से बारिश के हालत के वीडियो सामने आ रहे हैं। उनमें सिर्फ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। दिल्ली में मानों सड़कें तालाब बनी हैं। वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में पुल, सड़कें, कारें और इमारतें ढहती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब इसके चलते कई इलाकों का मुख्यालयों से संपर्क भी टूट गया है। उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत की खबर है। दिल्ली एनसीआर में बारिश को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में 13 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अब उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल में बारिश की संभावना जताई गई है। रुद्रप्रयाग और चमोली में अलकनंदा, मंदाकिनी में भरी बारिश से खतरेकी आशंका है। ऐसे में अब इस खतरे को देखते हुए सावधानी के तौर पर 7 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जी हां SDRF-NDRF की 34 कंपनियां तैनात हैं। अभी तक उत्तराखंड राज्य में 9 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार तक बारिश जारी रहे। ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है। वहीं जगह जगह जलभराव के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि भूस्खलन के चलते 3 हाइवे समेत 736 सड़कें बंद हैं। बता दें कि मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे बंद हो गया है।