व्यापार

डीपीआईआईटी ने रणनीतिक निवेश के तहत 30 देशों की 106 कंपनियों की पहचान की

नई दिल्ली : देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय निरंतर प्रयास कर रहा है। मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अपनी रणनीतिक निवेश लक्ष्य पहल के तहत 30 देशों की विभिन्न क्षेत्रों की 106 कंपनियों की पहचान की है। इस पहल का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और निर्यातकों के साथ एक बैठक के दौरान चर्चा की थी। मंत्रालय ने इसके लिए एक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके अलावा इन कंपनियों के नेतृत्व के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें आयोजित की जा रही हैं। हालांकि, इन कंपनियों और क्षेत्रों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय और डीपीआईआईटी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इनकी योजना अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत में एफडीआई 22 प्रतिशत घटकर 46 अरब डॉलर रह गया है।

Related Articles

Back to top button