राज्यहरियाणा

CM के निर्देश पर गांव मुकलावा में खुला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विभिन्न पदों की स्वीकृतियां जारी

श्रीगंगानगर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा माह अप्रैल 2023 में गंगानगर दौरे के दौरान रायसिंहनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुकलावा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को लेकर सरपंच सरस्वती देवी व प्रतिनिधि इन्द्रदेव बिश्नोई के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री से गांव में पीएचसी खोलने का अनुरोध किया था। उसी संदर्भ में मुकलावा गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक स्वीकृति कुछ दिनों में ही जारी हो चुकी थी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2023-24 के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकलावा के लिये विभिन्न पदों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। मुकलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक चिकित्सा अधिकारी, नर्स श्रेणी द्वितीय दो, महिला स्वास्थ्य दर्शिका एक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक, फार्मासिस्ट एक, लैब टेक्निशियन एक, वार्ड बॉय दो, सफाई कर्मचारी एक तथा मशीन विद मैन एक पदों की स्वीकृतियां जारी की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव स्तर पर स्वीकृति जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button