भारतीय उड़ानों में यात्रियों की बदसलूकी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में शौच और पेशाब करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अब उन पर विमान में हंगामा करते हुए टॉयलेट का गेट तोड़ने का आरोप है. एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर यात्री के हंगामे का मामला सामने आया है. जिसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. यात्री टोरंटो से नई दिल्ली की फ्लाइट में सवार होकर भारत आया था.
जानकारी के मुताबिक, टोरंटो की उड़ान के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने और शोयाचल का दरवाजा तोड़ने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक नेपाली नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, केबिन सुपरवाइजर आदित्य कुमार ने बताया कि नेपाल निवासी महेश सिंह पंडित नामक यात्री ने अपनी सीट 26 ई से बदलकर एफ 26 कर ली थी. उसने इकोनॉमी क्लास के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. केबिन क्रू आदित्य ने अपनी एफआईआर में कहा कि आरोपी को 10 अन्य यात्रियों की मदद से पकड़ा गया. वहीं बाद में एक और सूचना मिली.आरोपी यात्री को जान से मारने की कोशिश की गई.
दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 323, 506, 336 भारतीय दंड संहिता और 22, 23, 25 विमान नियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.