फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुईं एसडीएम ज्योति मौर्य, पति ने की समझौते की पेशकश
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के परिवार का मामला कोर्ट पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से इस परिवार का मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों को मंगलवार को प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में बुलाया गया था. लेकिन एसडीएम ज्योति मौर्या कोर्ट में मौजूद नहीं थीं। हालांकि, आलोक मोर्या कोर्ट में मौजूद थे. ज्योति मॉर्ट के वकील ने उनकी गैरहाजिरी के लिए माफी मांगी.
एसडीएम के पति आलोक मोर्या ने कोर्ट से कहा कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की इजाजत दी जाये. आलोक चाहता है कि बच्चे उसके साथ रहें। इसके साथ ही आलोक ने मनीष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उनके मुताबिक, मनीष को उन पर लगे आरोपों में दोषी पाया गया है.
आलोक का कहना है कि मनीष के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी और का परिवार न बिखर जाए. साथ ही ज्योति मोर्या पर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटियों की खातिर ज्योति मोर्या से समझौता करने को तैयार हूं. लेकिन मैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.
दरअसल, एसडीएम ज्योति ने मोर्या के पति आलोक कुमार से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी. आलोक मोर्या के मुताबिक, 2010 में जब ज्योति से उनकी शादी हुई तो सब कुछ ठीक था, लेकिन 2015 में एसडीएम बनने के बाद जब वह मनीष के संपर्क में आईं तो ज्योति ने अलग होने की अर्जी दायर कर दी।