राज्यराष्ट्रीय

ज्योति मौर्य मामले में मनीष दुबे की बढ़ी मुश्किले ,जांच रिपोर्ट में निलंबन की सिफारिश

नई दिल्ली: बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर चर्चा में आए जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए आरोपों को जांच में सही पाया गया है, जिसके बाद जांच रिपोर्ट में उनके निलंबन और जांच की सिफारिश की गई है. ये रिपोर्ट डीजी कमांडेंट को सौंप दी गई है. इसके अलावा दो अन्य मामलों में भी उन पर आरोप लगा है. इनमें एक मामला महिला होम गार्ड के यौन शोषण और पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है.

होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. ज्योति मौर्य मामले में जांच रिपोर्ट शासन तक पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मनीष दुबे के खिलाफ तीन मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि धूमिल करने के मामले में दोषी पाया गया है. इनमें ज्योति मौर्य मामले के अलावा, एक महिला होमगार्ड ने उन पर यौन शौषण और पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का जिक्र है. जिसके बाद अब जल्द ही उन पर कार्रवाई हो सकती है.

खबर के मुताबिक मनीष दुबे की पत्नी ने भी उन पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद उन्होने 80 लाख रुपये की मांग की. वहीं तीसरे मामले में अमरोहा की रहने वाली महिला होम गार्ड ने मनीष दुबे पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मनीष दुबे उसे अकेले मिलने के लिए बुलाते थे, और जब वो नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी, जिसके बाद उसने डीजी से शिकायत की थी.

Related Articles

Back to top button