पंजाब

जालंधर में फर्ज़ी RC बना कर गाड़ियां बेचने वाले गिरोह के 4 मेंबर Arrest

जालंधर: शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी चोरी करने वाले एक्टिव हुए इन गिरोहों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी के तहत गाड़ियां चोरी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सी.आई.ए. स्टाफ की टीम वर्कशॉप चौंक पर मौजूद थी और इसी दौरान उन्हें इस गिरोह के बारे में सूचना मिली कि यह गिरोह गाड़ियों की चेसी बदल देता है और फिर फर्ज़ी आर.सी. बना कर उन्हें बेचने का धंधा करता है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को डी.ए.वी. काॅलेज के पुल के नज़दीक नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट गाड़ी के साथ काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान संजीव सिंह, असीस मसीह, नरिंदर सिंह व जयदीप के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने दो 32 बोर की पिस्टल व 10 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने काबू किए गए इस गिरोह के सभी मेंबरों के विरुद्ध मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button