पंजाब

घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने की आशंका के चलते पटियाला के इन गांवों में भी हाई अलर्ट जारी

पंजाब डैस्क : पंजाब में बाढ़ के संकट के बीच एक और बड़ी खबर पटियाला से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पटियाला के शुतराना हलके में घग्गर दरिया के नजदीक पड़ते गांव दवारकापुर, रामपुर पड़ता, अरनेटू, भगवानपुर, चिच्चड़वाल, मतौली, कांगथला और गुरू नानक पुरा गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है क्योंकि घग्गर में पीछे से बहुत ज्यादा पानी आने का खतरा है, जिसके चलते प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त गांवों को हाई अलर्ट पर रखा है।

प्रशासन का कहना है कि उक्त गांव वासियों को किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं लोगों को खुद को सुरक्षित रखने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button