पंजाब

जालंधर में बाढ़ के संकट के बीच तेज बारिश ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें

जालंधर : जालंधर में चल रहे बाढ़ के संकट के बीच फिर से मौसम के खराब होने तथा बारिश के होने से बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं, क्योंकि पिछले 2 दिनों से मौसम साफ रहने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की थी, लेकिन आज रात फिर से शुरू हुई बारिश को देख लोग फिर से एक बड़ी चिंता में डूब गए हैं, क्योंकि प्रशासन ने पहले ही जालंधर जिले में रैड अलर्ट घोषित किया हुआ है और ऊपर से इस तरह की तेज बारिश के बीच बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की धड़कनें तेज होना स्वाभाविक है। बता दें कि शहर में रात करीब 9 बजे शुरू हुई तेज बारिश के बीच पूरी तरह से ब्लैकआऊट था। चारों तरफ बिजली गुल होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब के साथ-साथ जालंधर जिले में भी बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और ऊपर से मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दो दिन के बाद आज रात फिर से मौसम में बदलाव हो गया तथा तेज बारिश के शुरू होने पर लोगों की सांसें थम गई। कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button