छत्तीसगढ़राज्य

मदरसों को मिलेगी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें

रायपुर : नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड से पंजीकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मदरसों को शासकीय स्कूलों की तरह ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जाएगी। छ.ग.राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर द्वारा प्रकाशित कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त विषयों की पाठ्य पुस्तकें पंजीकृत मदरसों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस संबंध में छग मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने आज राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र पे्रषित कर शीघ्र अतिशीघ्र प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मदरसों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु कहा है। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों से मदरसा संचालकों द्वारा अवगत कराया गया था कि छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम से उन्हें पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं हुई हैं। पाठ्य पुस्तकें प्रदान नहीं किये जाने से मदरसों के छात्र-छात्राओं को अध्ययन में कठिनाई हो रही है। श्री अहमद ने बताया है कि प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र के प्रारंभ में छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा स्कूलों के साथ-साथ मदरसों को भी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। उर्दू विशिष्ट एवं दीनियात की पाठ्य पुस्तकें छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदान की जाती हैं।

Related Articles

Back to top button