बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी नहीं थमी हिंसा, झड़प में TMC कार्यकर्ता की मौत, AISF पर लगे आरोप
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद हिंसा थमी नहीं है. पश्चिम 24 परगना में शनिवार (15 जुलाई) को एक टीएमसी कार्यकर्ता को कथित तौर पर काट-काटकर मार डाला गया. टीएमसी ने इस हत्या का आरोप ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रांट (AISF) के कार्यकर्ता पर लगाया है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बाताया, यह घटना सतमुखी गाजीपुर इलाके में सुबह हुई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान ननटु गाजी के रुप में हुई है. इसके साथ ही राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक, बीते शुक्रवार (14 जुलाई) की रात कैनिंग में पंचायत चुनाव में निर्विरोध जीते हुए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की ओर से एक जश्न के समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन कुछ एआईएसएफ कार्यकर्ताओं की तरफ से इस पर आपत्ति जताने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.
दोनों गुटों के बीच इस झड़प में मामला इनता बढ़ गया कि वहां देशी बम फेंके गए और गोलीबारी शुरु होने लगी. टीएमसी कार्यकर्ताओं के अनुसार, झड़प के दौरान एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने ननटु गाजी का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी. हालांकि, एआईएसएफ ने इन आरोपों से इनकार किया है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाजी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां गाजी को लगे गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान ही मौत हो गई. जिसके बाद एक भारी पुलिस के जथ्थे को उस ईलाके में शांति और कानून व्यवस्था कायम करने लिए तैनात कर दिया गया है.
कैनिंग (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी के विधायक परसुराम दास ने कहा कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में हार के बाद एआईएसएफ इन ईलाकों में हिंसा को बढ़ावा देने देने का कोशिश कर रही है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में टीएमसी ने राज्य की सभी 20 जिला परिषदों में जीत हासिल की है. साथ ही 341 पंचायत समितियों में से 317 और 3,317 ग्राम पंचायतों में से 2,644 पर जीत दर्ज की है.