दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: दिल्ली में तीनों एमसीडी के सफाईकर्मियों की हड़ताल का आज सातवां दिन है, जिसकी वजह से दिल्ली में हर जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। हड़ताल में डॉक्टर से लेकर शिक्षक तक शामिल हो गए हैं। लिहाजा अस्पतालों और स्कूलों में भी हाल बदहाल होते जा रहा हैं। अपनी मांगों को लेकर कल तीनों एमसीडी के कर्मचारी उप-राज्यपाल से भी मिले, लेकिन मुलाकात बेनतीजा रही। जहां एमसीडी के कर्मचारी वेतन-भत्ते की मांग पर अड़े हैं, वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को सैलरी के मद का पूरा पैसा दिया जा चुका है।
नजीब जंग ने सीएम केजरीवाल से कहा, जल्द मुद्दा सुलझाएं
इससे पूर्व सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा है कि वे नगर निगमों के कर्मचारियों की हड़ताल से संबंधित मुद्दों को सुलझाएं और उनकी मदद का रास्ता निकालें।
जंग ने केजरीवाल और सिसोदिया को पत्र लिखा है। इससे पहले उनसे नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों के एक समूह ने मुलाकात की।
सिसोदिया का दावा, 80 फीसदी कचरा उठा लिया है
उधर, सिसोदिया ने दावा किया कि निगम कर्मचारियों की हड़ताल के बाद से पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड की मदद से दिल्ली से 80 फीसदी कचरा उठा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों विभागों के कर्मचारियों ने कई इलाकों में कचरे को सफलतापूर्वक साफ कर दिया है।